हाल ही में चुनी गई दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 7 जनवरी तक चलेगा.
सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. इसी सत्र में गुरुवार को केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सदन में बहुमत साबित करने की कोशिश करेगी.
वहीं तीनों बिजली कंपनियां आज शाम तक ऑडिट पर दिल्ली सरकार को जवाब देंगी. पूरे मसले पर विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट बैठक भी हो सकती है.
सत्र के तीसरे दिन 3 जनवरी को सदन के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव होगा. आम आदमी पार्टी की ओर से विधायक एमएस धीर स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कांग्रेस विधायक मतीन अहमद प्रो-टर्म स्पीकर होंगे.
दिल्ली विधानसभा सत्र से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. शिक्षा और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'और भी फैसले होने बाकी हैं. विधानसभा सत्र के दौरान भी कैबिनेट मीटिंग होंगी. हम अपने 28 विधायकों के साथ विधानसभा में जा रहे हैं.' 1947 का कैलेंडर इस साल रिपीट होने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से.'
विश्वास मत के सवाल पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी और केजरीवाल किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं.