उपभोक्ताओं से लेकर राजनीतिक दलों के तमाम विरोध के बीच उत्तर प्रदेश में बिजली की बढ़ी हुई दरें 10 जून से लागू हो जाएंगी. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा घोषित नई बिजली दरें सोमवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित हो गई हैं.
उत्तर प्रदेश विद्युत निगम (यूपीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक ए.पी. मिश्र ने बताया कि आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए घोषित की गई बिजली की दरें सोमवार को अखबारों में प्रकाशित हो गई हैं.
उन्होंने कहा कि नियमानुसार प्रकाशन के सात दिन बाद से बिजली की बढ़ी हुई दरें स्वत: लागू हो जाएंगी. ऐसे में बिजली की बढ़ी हुई दरें 10 जून से लागू हो जाएंगी.
गौरतलब है कि आयोग ने बिजली की दरों में औसतन 10.29 फीसद की बढ़ोतरी की है. घरेलू बिजली की दर में सर्वाधिक 26 फीसद का इजाफा किया गया है.
उधर, बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने आंदोलन जारी रखा. परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा है कि बिजली की बढ़ी हुई दरों पर पुनर्विचार करने के लिए वह सोमवार को आयोग में जनहित प्रत्यावेदन दाखिल करेंगे.
राज्य के लगभग सभी विपक्षी दल बिजली की बढ़ी दरों का विरोध कर उसे तत्काल वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तो दो दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है.