scorecardresearch
 

राजधानी दिल्ली में मौसम ने मारी पलटी, तेज हवा ने बढ़ाई ठंड

मंगलवार से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस वेस्ट हिमालय में एक्टिव हो रहा है. जिसके कारण उत्तरी भारत में इसका असर दिखाई पड़ सकता है. दिल्ली-एनसीआर में इस कारण तापमान में भारी गिरावट हो सकती है.

Advertisement
X
दिल्ली में ठंड का कहर
दिल्ली में ठंड का कहर

देश की राजधानी नई दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार को साल 2018 की पहली बारिश हुई. जनवरी का अंत आते-आते उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हुई, बारिश आने से ठंड के और भी अधिक होने की संभावना है. वेस्ट दिल्ली मौसम विभाग की ओर से पहले ही हल्की बारिश का अनुमान बताया गया था. मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एकदम करवट ली.  

मौसम विभाग की मानें, तो मंगलवार से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस वेस्ट हिमालय में एक्टिव हो रहा है. जिसके कारण उत्तरी भारत में इसका असर दिखाई पड़ सकता है. दिल्ली-एनसीआर में इस कारण तापमान में भारी गिरावट हो सकती है.

हाल ही के दिनों में शिमला के मुकाबले राजधानी दिल्ली में ज्यादा ठंड रिकॉर्ड हुई है. बीते रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गया, तो वहीं शिमला का तापमान 7.6 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग की मानें, तो उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से मौसम में काफी गिरावट हुई.

Advertisement
जम्मू- कश्मीर में ठंड का प्रकोप

वहीं हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कारगिल का तापमान शून्य से 19 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि ओडिशा के फुलबनी का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

कश्मीर में हालांकि कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिली, जबकि प्रदेश में लद्दाख क्षेत्र का कारगिल सबसे ठंडा स्थान रहा. कारगिल के पड़ोसी कस्बे लेह का तापमान शून्य से 13.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि जम्मू कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर का तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement