भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन बारिश ने खेल नहीं होने दिया. न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
लेकिन आज फैंस के लिए खुश खबरी है. क्योंकि केपटाउन में मौसम बिलकुल साफ है और हल्की धूप भी खिली हुई है, साथ ही पूरे दिन का खेल देखने को मिल सकता है.

मैच में दो दिन का खेल बाकी है और अगर दो दिन का खेल होता है तो इस टेस्ट का नतीजा निकलने की उम्मीद लगाई जा सकती है. इन बाकी के दो दिन 98-98 ओवर फेंके जाएंगे.
अमूमन टेस्ट में एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं, लेकिन बारिश से धुले तीसरे दिन के कारण इन्हें बढ़ाने की घोषणा की गई है. चौथे दिन का खेल इस टेस्ट मैच के नतीजे के लिहाज से अहम होगा.
अब तक इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली पारी में सिर्फ 209 रन पर ही ढेर कर दिया.
इस तरह साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 77 रनों की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवा कर 65 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया पर अब तक कुल 142 रनों की बढ़त बना ली है. हाशिम अमला (4) और कैगिसो रबाडा (2) क्रीज पर हैं.