नई दिल्ली से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस की मंगलवार शाम को एक ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई. यह हादसा उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के पास हुआ है.
इस दुर्घटना ट्रेन के कई कोच को नुकसान पहुंचा है. ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, ट्रेन में सवार लोगों को चोट नहीं आई है. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसा प्रतापगढ़ के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ.
जानकारी के बाद रेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यह टक्कर अंतु और प्रतापगढ़ जंक्शन के बीच गोण्डे रेलवे क्रॉसिंग पर हुई.
दो दिन पहले ही दिल्ली से आगरा जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस फरह स्टेशन और कीठम के बीच जलाल हॉल्ट के पास हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में ट्रेन के पीछे लगा लगेज कोच पटरी से उतर गया था.
इस हादसे में एक यात्री घायल हो गया था. हादसे के बाद डिब्बों में इतना धुआं और धूल भर गई थी कि लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया था. यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी. यात्रियों ने चेन पुलिंग की, तब जाकर ट्रेन रुकी और बड़ा हादसा टल गया.
इससे पहले, 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के ही शामली में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी. इंजन समेत ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गई थीं. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन दिल्ली और सहारनपुर आने-जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें बाधित हो गई थीं.