राजौरी में नियंत्रण रेखा के करीब सेना ने रविवार को लगभग 40 किलोग्राम आरडीएक्स और भारी संख्या में हथियार बरामद किये.
पुलिस ने बताया कि यहां से 135 किलोमीटर चिंगुस में नियंत्रण रेखा के करीब तलाशी अभियान के दौरान 13 जम्मू कश्मीर लाइट इंफ्रेंट्री के जवानों ने आतंकी ठिकाना खोज निकाला और विस्फोटक बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मौके से तीन चीनी पिस्तौल, 60 गोलियां और 850 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है.