छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अगवा किए गए पुलिसवालों को छोड़ने के लिए दिए गए अल्टीमेटम की मियाद 24 घंटे और बढ़ा दी है.
नक्सलियो ने साफ़ कर दिया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे अगवा जवानो की हत्या कर देंगे. खबर है कि छत्तीसगढ़ मे पुलिसकर्मियों का अपहरण पीपुल्स गुरिल्ला आर्मी के बीजापुर दलम के कमांडर हरिराम ने किया है. हरिराम और उसके साथियों ने बीजापुर के भद्रकाली थाने से चंद किलोमीटर दूर मारे गए नक्सलियों की याद में हुए एक कार्यक्रम के बाद कुछ तस्वीरें खिंचवाई थी, जो हमारे हाथ लगी हैं.
कार्यक्रम के खत्म होने के बाद ही भद्रकाली पुलिस स्टेशन के करीब 9 जवानों को इन लोगों ने अगवा कर लिया था. तीन जवानों को हफ्ता भर पहले ही मौत के घाट उतार दिया गया था. बचे जवानों को रिहा करने के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं.