scorecardresearch
 

नक्‍सलियों का 20-21 को चार राज्‍यों में बंद

लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के विरोध में नक्सलियों ने 20 और 21 मई को बिहार, झारखंड, उडीसा और पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वान किया है.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के विरोध में नक्सलियों ने 20 और 21 मई को बिहार, झारखंड, उडीसा और पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर प्रदेश में जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने एहतियात के तौर पर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है.

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एस के भारद्वाज ने बताया कि नक्सलियों के इस बंद के मद्देनजर प्रदेश में रेलवे सहित सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. प्रदेश के सभी नक्सल प्रभावित जिलों की पुलिस को सावधान कर दिया गया है.

बंद के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने 19, 20 एवं 21 मई को कुछ गाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया है जबकि कुछ गाडियों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय किया है.

पूर्व मध्य रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 मई और 20 मई को जिन ट्रेनों को रदद किया गया उनमें ट्रेन संख्या 3348 पटना-बरकाकाना एक्सप्रेस पटना से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 3348 ए गढवा रोड-सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 3347 बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 3347 ए सिंगरौली-गढवा रोड एक्सप्रेस शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement