scorecardresearch
 

नक्‍सल बंद: बम की अफवाह, रेल सेवा प्रभावित

माओवादियों द्वारा आहूत दो दिवसीय बंद से कुछ ही घंटे पहले ही पूर्व तट रेलवे के रायगढ़ा प्रखंड में बम की अफवाह के कारण करीब दो घंटे तक रेल सेवा प्रभावित हुई.

Advertisement
X

माओवादियों द्वारा आहूत दो दिवसीय बंद से कुछ ही घंटे पहले ही पूर्व तट रेलवे के रायगढ़ा प्रखंड में बम की अफवाह के कारण करीब दो घंटे तक रेल सेवा प्रभावित हुई.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने जेमादिपेंथा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को सूचित किया कि जेमादिपेंथा और कोनेरू रेलवे स्टेशन के बीच बम जैसी कोई वस्तु रेल की पटरी पर रखी हुई है.

इस सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल ने पटरियों की जांच पड़ताल की लेकिन वहां से कोई संदेहास्पद चीज बरामद नहीं हुई और बम की सूचना को अफवाह पाया गया.

बम की अफवाह के कारण इस मार्ग से गुजर रही रेलगाड़ियों को दो घंटे तक रोक कर रखना पड़ा.

नक्सलियों ने दो दिन के बंद का ऐलान किया है और ख़ुफ़िया एजेंसियों को ख़बर मिली है कि बंद के दौरान वे किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं. केंद्र और राज्य सरकारें इसे लेकर ख़ास सावधानी बरत रही हैं.

Advertisement

हथियार और कारतूस बरामद

नक्सलियों के बंद से ठीक पहले झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले 9 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. 13 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर और साढ़े 4 सौ कारतूस बरामद हुए हैं जिनका इस्तेमाल एके 47 और इंसास जैसी आधुनिक राइफ़लों में किया जाता है. इनके पास से 20 हज़ार नकद और 9 मोबाइल फोन भी मिले हैं.

Advertisement
Advertisement