गुरुवार से नवरात्र शुरू हो गए हैं. देशभर में नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु मंदिरों में जुट रहे हैं. सुबह से ही भक्त मंदिरों में पहुंचकर माता रानी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान देशभर में देवी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है.
नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी. श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) श्रद्धालुओं की देखरेख करती है. बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) एम.के. भंडारी ने बताया, ‘नवरात्रि के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए सजावट के फूल, व्रतियों के लिए फल, उनके रहने और अन्य चीजों का इंतजाम किया गया है.’
भंडारी ने कहा कि रोजाना 35,000 तीर्थयात्रियों के मंदिर में दर्शन करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में 1,04,95,269 श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका था, जो कि 2011 में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से 379,622 ज्यादा है. 2011 में पहली बार श्रद्धालुओं की संख्या ने एक करोड़ की संख्या को पार किया था.
माता वैष्णो देवी की गुफा मंदिर त्रिकुट पहाड़ी में 5,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा से मंदिर पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर का मार्ग है. तीर्थयात्री कटरा से पैदल अथवा घोड़े, पालकी या हेलीकॉप्टर के सहारे मंदिर का सफर तय करते हैं.