scorecardresearch
 

लंबे इंतजार के बाद अमृतसर पहुंचे सिद्धू, फिर 'गुरु..' वाले अंदाज में गरजे

हिंदुस्तान के इतिहास में कोई भी ऐसा सेलिब्रिटी या फिर ग्लैमर से जुड़ा शख्स नहीं है, जो एक ही जगह से 9 सालों में 4 बार चुनाव जीते. पहली बार वो सेलिब्रिटी अपने ग्लैमर के दम पर चुनाव जीतता है, दूसरी बार काम पर, तीसरी बार लोगों के विश्वास पर और चौथी बार अपनी किरदार पर. जिन लोगों को मुंह पर चार बार हार का थप्पड़ बजा है, उन्हें मैं क्या जवाब दूं. अमृतसर की जनता से उन्हें पहले ही जवाब मिल गया है. एक कहावत है न...हाथी चले बाजार, कुत्तें भौंके हजार. कुछ इस अंदाज में गरजे अमृतसर के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, जब वो लंबे इंतजार के बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

हिंदुस्तान के इतिहास में कोई भी ऐसा सेलिब्रिटी या फिर ग्लैमर से जुड़ा शख्स नहीं है, जो एक ही जगह से 9 सालों में 4 बार चुनाव जीते. पहली बार वो सेलिब्रिटी अपने ग्लैमर के दम पर चुनाव जीतता है, दूसरी बार काम के दम पर, तीसरी बार लोगों के विश्वास पर और चौथी बार अपने किरदार पर. जिन लोगों को मुंह पर चार बार हार का थप्पड़ बजा है, उन्हें मैं क्या जवाब दूं. अमृतसर की जनता से उन्हें पहले ही जवाब मिल गया है. एक कहावत है न... हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार. कुछ इस अंदाज में गरजे अमृतसर के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, जब वो लंबे इंतजार के बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक संस्था की तरफ से अमृतसर में कई जगहों पर यह पोस्टर चिपका दिए गए थे कि इलाके के सांसद सिद्धू गुमशुदा हैं. जो उन्हें ढूंढकर लाएगा, उसे दो लाख रुपये दिए जाएंगे.

सिद्धू ने कहा कि जिन लोगों ने पोस्टर चिपकाए हैं, उन्हीं को जवाब देने के‍ लिए यह कहना पड़ रहा है. वे बोले, 'मैं हमेशा अमृतसर में था और रहूंगा.'

उन्होंने कहा, 'अमृतसर से मेरा रिश्ता अटूट है, जो कभी नहीं टूट सकता. यहां से मेरा दिल का रिश्ता है. जहां तक अमृतसर से अगले लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने की बात है तो इसका फैसला गठबंधन करेगा. अगर मेरी पार्टी मुझे कोई नई जिम्मेदारी देती है तो उसे भी निभाऊंगा.'

अकसर टीवी पर दिखने के बारे में जब सिद्धू से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं केवल टीवी पर ही नहीं, अमृतसर के लोगों पर भी ध्यान देता हूं. हर कोई अपना बिजनेस कर रहा है, सुखबीर बादल अपना बिजनेस करते हैं और मैं भी वही कर रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement