scorecardresearch
 

नवीन चावला ने मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला

नवीन चावला ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाल लिया. वह एन गोपालस्वामी का स्थान लेंगे जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सोमवार को चुनाव आयोग से विदा ली.

Advertisement
X

नवीन चावला ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाल लिया. वह एन गोपालस्वामी का स्थान लेंगे जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सोमवार को चुनाव आयोग से विदा ली. 63 वर्षीय चावला गोपालस्वामी के बाद तीन सदस्यीय आयोग में सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं. वह अगले साल 29 जून तक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहेंगे.

चावला देश के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं जो पांच चरणों के लोकसभा चुनाव के बीच पद संभाल रहे हैं और चुनाव के चार चरणों की निगरानी करेंगे. बिजली सचिव वीएस संपत मंगलवार को चुनाव आयुक्त का पद संभालेंगे जो चावला के पदोन्नयन के कारण खाली हुआ है. चावला को 13 मई 2005 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था.

गोपालस्वामी ने चावला पर कामकाज में कथित भेदभाव बरतने का आरोप लगाकर राष्ट्रपति से उन्हें चुनाव आयुक्त पद से हटाने की सिफारिश की थी जिसके बाद खासा विवाद छिड़ गया था. हालांकि, सरकार ने गोपालस्वामी की सिफारिश को नामंजूर कर दिया था और 4 मार्च को घोषणा की कि चावला अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संवैधानिक है और यह छह साल या 65 वर्ष इनमें से जो भी पहले हो तक प्रभावी होता है.

Advertisement
Advertisement