नॉर्थ ईस्ट में नागरिकता कानून को लेकर हिंसा जारी है. इस बीच Joint CSIR-UGC NET December 2019 की परीक्षा को असम के कुछ क्षेत्रों में स्थगित कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक 15 दिसंबर के लिए निर्धारित डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर, शिवसागर और तेजपुर शहरों में संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा शिलॉन्ग में भी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. वहीं परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसा जारी है. नॉर्थ ईस्ट में इसका सबसे ज्यादा विरोध किया जा रहा है . वहीं असम में 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. असम में 16 दिसंबर से पहले इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी.
अधिकारियों का दावा है कि परिस्थिति सामान्य होने पर ही इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाएंगी. शनिवार सुबह पूरी तरह से असम के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा है. कर्फ्यू में ढील केवल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दी गई थी. गुवाहाटी में स्थानीय लोग इस दौरान अपने दैनिक जरूरतों के सामान खरीदते नजर आए.
इससे पहले अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के कारण भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के खिलाफ चेतावनी दी है.
अमेरिकी दूतावास द्वारा शुक्रवार को जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को 'नागरिकता (संशोधन) कानून' बनाए जाने के कारण मीडिया में आ रही विरोध और हिंसा की खबरों के मद्देनजर सावधानी बरतनी चाहिए.National Testing Agency (NTA): Joint CSIR-UGC NET December 2019 exam scheduled for tomorrow in Shillong, Meghalaya has also been postponed. https://t.co/BDihpPw0uO
— ANI (@ANI) December 14, 2019
अमेरिका ने कहा कि उन्होंने असम की आधिकारिक यात्रा को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है . एडवाइजरी में कहा गया कि इंटरनेट और मोबाइल संचार बाधित हो सकता है. इस क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में परिवहन प्रभावित हो सकता है. देश के अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन होने की खबरें हैं.
अब कानून बन चुके सीएबी के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारी बुधवार से पूर्वोत्तर की सड़कों पर हैं, प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़पें हो रही हैं और इस क्षेत्र में अराजकता का माहौल है. केंद्र सरकार ने इन क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है और सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है.
(IANS इनपुट के साथ)