scorecardresearch
 

बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर देशभर में कार्यक्रम, राष्ट्रपति, PM ने किया याद

मुंबई में भी बीआर अंबेडकर की 61वीं पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत हजारों अनुयायियों ने उनके स्मारक स्थल चैत्यभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज सुबह दादर में शिवाजी पार्क के निकट चैत्यभूमि गए. उन्होंने कहा कि इंदू मिल भूमि पर अंबेडकर के स्मारक पर एक महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा.

Advertisement
X
संसद परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
संसद परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

संविधान निर्माता भीवराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर देश भर में उनकी याद में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. संसद परिसर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विपक्ष के भी कई नेताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल भेंट करते हुए उन्हें याद किया.

दलितों के उत्थान के लिए लगातार काम करने वाले बाबासाहेब अंबेडकर का 1956 में आज ही के दिन निधन हो गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, ‘मैं डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूं’

राष्ट्रपति कोविंद ने बाबा साहेब को याद करते हुए संसद परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वीडियो पोस्ट की.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाबा साहेब के कथन को लिखते हुए उन्हें याद किया.

मुंबई में भी बीआर अंबेडकर की 61वीं पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत हजारों अनुयायियों ने उनके स्मारक स्थल चैत्यभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज सुबह दादर में शिवाजी पार्क के निकट चैत्यभूमि गए. उन्होंने कहा कि इंदू मिल भूमि पर अंबेडकर के स्मारक पर एक महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा.

Advertisement

मंगलवार को हुई बारिश से चैत्यभूमि का पानी से भरा मैदान भी अंबेडकर के अनुयायियों को वहां इकट्ठा होने से नहीं रोक नहीं पाया. ये अनुयायी राज्यों और देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित हुए हैं. चैत्यभूमि पहुंचे लोग जय भीम और बाबासाहेब अमर रहें के नारे लगा रहे थे.

Advertisement
Advertisement