संविधान निर्माता भीवराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर देश भर में उनकी याद में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. संसद परिसर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विपक्ष के भी कई नेताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल भेंट करते हुए उन्हें याद किया.
दलितों के उत्थान के लिए लगातार काम करने वाले बाबासाहेब अंबेडकर का 1956 में आज ही के दिन निधन हो गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, ‘मैं डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूं’
Paid tributes to Dr. Ambedkar this morning. pic.twitter.com/K4RABtZ90l
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2017
राष्ट्रपति कोविंद ने बाबा साहेब को याद करते हुए संसद परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वीडियो पोस्ट की.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाबा साहेब के कथन को लिखते हुए उन्हें याद किया.#PresidentKovind paid floral tributes to Dr B.R. Ambedkar on his Mahaparinirvan Diwas at Parliament House Lawns, New Delhi pic.twitter.com/zDthBf0HZy
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 6, 2017
"Men are mortal. So are ideas. An idea needs propagation as much as a plant needs watering. Otherwise, both will wither and die."
My tributes to #BabasahebAmbedkar on #MahaParinirvana Diwas.
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 6, 2017
मुंबई में भी बीआर अंबेडकर की 61वीं पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत हजारों अनुयायियों ने उनके स्मारक स्थल चैत्यभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज सुबह दादर में शिवाजी पार्क के निकट चैत्यभूमि गए. उन्होंने कहा कि इंदू मिल भूमि पर अंबेडकर के स्मारक पर एक महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा.
मंगलवार को हुई बारिश से चैत्यभूमि का पानी से भरा मैदान भी अंबेडकर के अनुयायियों को वहां इकट्ठा होने से नहीं रोक नहीं पाया. ये अनुयायी राज्यों और देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित हुए हैं. चैत्यभूमि पहुंचे लोग जय भीम और बाबासाहेब अमर रहें के नारे लगा रहे थे.