scorecardresearch
 

शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर रखा गया ग्रह का नाम, नासा ने दिया ये सम्मान

नासा ने 13 साल पहले खोजे एक ग्रह का नाम शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर रखा है. 11 नवम्बर 2006 को खोजे गए इस ग्रह 2006वीपी32 का नम्बर भी अब तक 300128 था.

Advertisement
X
 शास्त्रीय गायक पंडित जसराज (फाइल फोटो-PTI)
शास्त्रीय गायक पंडित जसराज (फाइल फोटो-PTI)

  • 11 नवम्बर 2006 को खोजा गया था यह ग्रह
  • ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय संगीतकार

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 13 साल पहले खोजे एक ग्रह का नाम शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर रखा है. 11 नवम्बर 2006 को खोजे गए इस ग्रह 2006वीपी32 का नम्बर भी अब तक 300128 था.

इस ग्रह का नम्बर भी मेवाती घराने के शलाका पुरूष शास्त्रीय गायक और महान गुरु पंडित जसराज की जन्मतिथि की हू ब हू उलट है. पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 यानी 280130 है और इस ग्रह का नम्बर 300128 है.

nasa_093019042025.jpgनासा की ओर से जारी किया गया सर्टिफिकेट

नासा के मुताबिक ये ग्रह पंडित जसराज हमारे सौरमण्डल में गुरु और मंगल के बीच स्थित रहते हुए सूर्य की परिक्रमा कर रहा है. नासा और IAU ने 23 सितंबर को नामकरण की ये घोषणा की.

Advertisement

इतिहास में  पंडित जसराज भारत के पहले संगीतकार हैं और दुनिया भर में चौथे संगीतकार हैं, जिनके नाम पर अंतरिक्ष में ग्रहों के नाम रखे गए हैं. उनसे पहले अब तक मोजार्ट, बीठोवेन और टेनर लुसीआनो पावारोत्ति के नाम पर ग्रहों के नामकरण किया गया है.

Advertisement
Advertisement