नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी है. मोदी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
मोदी ने बताया, 'सुशील शिंदे बार-बार अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं की गलत गिरफ्तारी पर बयान दे रहे हैं, इसे लेकर मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है.'
मोदी ने ट्वीट किया, 'अपराध, अपराध होता है चाहे बचपन में अपराधी की पहचान कुछ भी हो. किसी की धार्मिक मान्यता के आधार पर उसे दोषी या निर्दोष नहीं करार दिया जा सकता. गृहमंत्री देश की न्यायिक प्रणाली के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं जो देश के कानून का उल्लंघन है.'
नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, 'अल्पसंख्यक समुदाय के लोग गृहमंत्री की इस बेशर्म और कठोर कोशिश को अच्छी तरह से समझ रहे हैं. वो जानना चाहते हैं कि अब इस तरह के बयान क्यों दिए जा रहे हैं? शुक्र है, हमारी न्याय प्रणाली आरोपी पर फैसला करने में उसकी आस्था या धर्म को नजरअंदाज करती है. अब शिंदे वोट बैंक की राजनीति क्यों करना चाहते हैं?'
बीजेपी के पीएम उम्मीदावर ने कहा, 'गृह मंत्री का यह सुझाव बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और शिंदे के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.'