scorecardresearch
 

हुंकार रैली से पहले ट्वीट्स के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला नरेंद्र मोदी ने

बिहार में बीजेपी की हुंकार रैली से पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट की झड़ी लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. मोदी ने बिहार के मोदी सुशील मोदी के भाषण का अपने ट्वीट्स में जिक्र किया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बिहार में बीजेपी की हुंकार रैली से पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट की झड़ी लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. मोदी ने बिहार के मोदी सुशील मोदी के भाषण का अपने ट्वीट्स में जिक्र किया है.

उन्होंने लिखा की सुशील मोदी जी ने सही कहा कि इतिहास आपको बिहार की जनता को धोखा देने के लए कभी माफ नहीं करेगा. आपको पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का स्वागत सत्कार करने में शर्म नहीं है. सुशील मोदी ने अपने भाषण में कहा कि लालू और नीतीश ने जब बड़ी रैलियां कीं, तब वह सत्ता में थे. हम सत्ता में नहीं हैं. फिर भी इतनी बड़ी रैली कर रहे हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि आज की रैली में आने वाले आधे से ज्यादा लोग युवा हैं. युवा हमारे और नरेंद्र मोदी के साथ हैं .उन्होंने कहा कि मैंने अपने 40 साल के सार्वजनिक जीवन में जेपी और लालू की रैली देखीं. जेडीयू की भी रैली देखी. मगर इस हुंकार रैली ने सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव के भाषण का ट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी ने लिखा कि यादव ने सही कहा कि जेडीयू अपनी राजनीति में कांग्रेस विरोध की बात करती है. मगर आज अपनी सत्ता बचाने के लिए उसी कांग्रेस का सपोर्ट ले रही है.

Advertisement

नंदकिशोर यादव ने कहा कि चार महीने पहले हमने सरकार छोड़ी और आज देखिए बिहार का क्या हाल है.उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था, मगर नीतीश ने उन्हें धोखा दिया.

Advertisement
Advertisement