scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी का शपथ सोमवार को, यह है पूरा कार्यक्रम

रायसीना हिल पर मोदी के राजतिलक की तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां करीब 4000 मेहमानों के स्वागत का इंतजाम है.

Advertisement
X

रायसीना हिल पर मोदी के राजतिलक की तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां करीब 4000 मेहमानों के स्वागत का इंतजाम है.

राष्‍ट्रपति भवन का सोमवार का कार्यक्रम इस प्रकार है.

दोपहर तीन बजे से राष्‍ट्रपति भवन मेहमानों के लिए खुल जाएगा. राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में बैंड मशहूर और देशभक्ति धुन बजाएंगे.

चार बजे से सांसद, नौकरशाह और अन्‍य वीआईपी पहुंचने लगेंगे.

शाम पांच बजे से शपथ लेने वाले मंत्री सहित वीवीआईपी पहुंचने लगेंगे.

सवा पांच बजे से पांच बजकर 40 मिनट तक सार्क देशों के नेता पहुंचेंगे.

पांच बजकर 50 मिनट पर नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे.

पांच बजकर 59 मिनट पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचेंगे. इसके साथ ही राष्‍ट्रीय गान बजेगा.

शाम छह बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा.

करीब पौने सात बजे समारोह का समापन होगा. इसके बाद राष्‍ट्रपति के साथ नए मंत्रियों का ग्रुप फोटो

Advertisement

इसके बाद नाश्‍ता शुरू हो जाएगा. वीवीआईपी और वीआईपी के लिए खास इंतजाम.

आठ बजे डिनर शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement