scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में क्या रहा खास

नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ शपथ ले ली है. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई ऐसी बातें भी हुई जिसे जानकर आपकी जानकारी तो बढ़ेगी ही साथ ही हैरानी भी होगी.

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ शपथ ले ली है. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई ऐसी बातें भी हुई जिसे जानकर आपकी जानकारी तो बढ़ेगी ही साथ ही हैरानी भी होगी.

1. कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण के ऑर्डर से बीजेपी की नई हायार्की का अंदाजा भी लग गया. मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली और फिर हाल तक नेता प्रतिपक्ष रही सुषमा स्वराज का नंबर आया. उसके बाद मोदी के खास अरुण जेटली और फिर नितिन गडकरी ने शपथ ली.

2. आंध्र प्रदेश के नेता एम वैंकेया नायडू, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद मेनका संजय गांधी, टीडीपी नेता अशोक गजपित राजू, बठिंडा से अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल, असम के लखीमपुर से सांसद सर्वानंद सोनवल, निर्मला सीतारमण, जी एम सिद्देश्वर, पुन राधाकृष्णन ने इंग्लिश में ली पद और गोपनीयता की शपथ.

Advertisement

3. चार पूर्व मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने भी ली कैबिनेट मंत्री की शपथ.

4. सबसे उम्रदराज मंत्री हैं 74 साल की नजमा अकबर अली हेपतुल्ला. लगातार 16 साल रही हैं राज्यसभा की उपसभापति. सबसे युवा कैबिनेट मंत्री हैं स्मृति ईरानी. उनकी उम्र 38 साल है.

5. गठबंधन के सहयोगी दलों में सबसे पहले एलजेपी नेता रामविलास पासवान ने शपथ ली. पासवान के नाम पांच अलग अलग प्रधानमंत्रियों के साथ बतौर मंत्री काम करने का रेकॉर्ड.

6. उमा भारती हमेशा की तरह अपने भगवा परिधान में नजर आईं. मोदी कैबिनेट में लोकसभा से सबसे उम्रदराज सांसद 73 साल के कलराज मिश्र भी केसरिया रंग की जैकेट पहने हुए थे. अनंत कुमार ने भगवा अंगवस्त्र डाल रखा था. अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भगवा रंग का दुपट्टा ले रखा था. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने पार्टी के रंग यानी केसरिया और हरे की साड़ी पहन रखी थी. बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने केसरिया रंग का कुर्ता पहन रखा था.प्रकाश जावडेकर ने हल्के केसरिया रंग का कुर्ता, जबकि निर्मला सीतारमण ने भगवा रंग की साड़ी पहन रखी थी.

Advertisement

7. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बैठे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ. श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ बैठे. अमित शाह विहिप नेता अशोक सिंघल और शिव सेना मुखिया उद्धव ठाकरे के साथ बैठे थे.सोनिया गांधी पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के साथ बैठीं.

8. तेलुगू देशम पार्टी के नेता अशोक गजपति राजू को शपथ की शुरुआत में ही प्रेजिडेंट प्रणव मुखर्जी ने टोक दिया. दरअसल राजू ने अपना नाम नहीं बोला और सीधे शपथ पढ़ने लगे. मुखर्जी ने जब उन्हें टोका तो उन्होंने गलती सुधारकर शुरू से फिर शपथ पढ़ना शुरू किया. एनडीए की सरकार में पहली बार कैबिनेट में शामिल हो रही है तेलुगू देशम पार्टी. विजयनगर के राजपरिवार के वारिस हैं राजू. गोवा से सांसद श्रीपाद नाइक ने भी शपथ गलत क्रम में लेनी शुरू कर दी. इस पर राष्ट्रपति ने उन्हें टोका.

9. बीजेपी के छह मौजूदा प्रदेश अध्यक्षों, हर्षवर्धन (दिल्ली), नरेंद्र सिंह तोमर (मध्य प्रदेश), श्रीपद नायक (गोवा), सर्बानंद सोनावाल(असम), विष्णुदेव साय (छत्तीसगढ़), पोन राधाकृष्णन (तमिलनाडु) ने मंत्री पद की शपथ ली.

10. कैबिनेट मंत्रियों में सबसे आखिर में दिल्‍ली के चांदनी चौक से सांसद डॉक्‍टर हर्षवर्द्धन ने ली शपथ. उनके अलावा डॉक्टर जीतेंद्र सिंह भी मंत्रिपरिषद में जगह पाने वाले एक और मेडिकल प्रैक्टिशनर रहे.

Advertisement
Advertisement