scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ ली शपथ

नरेंद्र मोदी ने सैकड़ों देशी विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. मोदी के साथ 46 मंत्रियों ने शपथ ली, राजनाथ, सुषमा और जेटली समेत 24 लोग बने कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के 10 और 12 राज्यमंत्रियों का भी शपथ.मिलिए नरेंद्र मोदी के कैबिनेट मंत्रियों से शपथ ग्रहण से पहले क्‍या हुआ दिनभर... फोटो: नरेंद्र मोदी की अनदेखी तस्‍वीरें...

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पदभार संभालेंगे. बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ लेने वाली सुषमा स्‍वराज भी सुबह आठ बजे कार्यभार संभालने वाली थीं, लेकिन अब वे पहले हैदराबाद हाउस जाएंगी और बैठक में हिस्‍सा लेंगी. मोदी शाम छह बजे अपनी कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे.

शपथ ग्रहण के बाद अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. मंत्रालय के बारे में जानकारी आज सुबह दी जा सकती है. उमा के विभाग के बारे में ट्वीट करने पर उनके पीए ने माफी मांगी है.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद पाकिस्‍तानी पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि शपथग्रहण समारोह में शामिल होकर उन्‍हें बहुत खुशी हुई. उन्‍होंने कहा है कि भारत की नई सरकार से उन्‍हें काफी उम्मीदें हैं. उन्‍होंने कहा, 'मेरी मौजूदगी से दोनों देशों के लोग खुश हुए.'

प्रधानमंत्री कुछ देर पहले गुजरात भवन पहुंचे हैं. मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वो थोड़ी देर में अधिकारियों के साथ पहली बैठक करेंगे.

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

ये हैं 'मोदी कैबिनेट' के राज्‍य मंत्री  

विवादों में उमा का ट्वीट
नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली बीजेपी सांसद उमा भारती का ट्वीट विवादों में आ गया है. दरअसल, शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उमा भारती ने ट्वीट किया कि उन्‍हें जल संसाधन और गंगा सफाई से जुड़ा मंत्रालय मिला है. कुछ घंटे के बाद उमा भारती के मीडिया मैनेजर ने उमा के ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मंत्रालय के बारे में मेरी गलती से गलत ट्वीट हो गया था, इसके लिए माफी मांगता हूं.'

सांसदों की नाराजगी पर वसुंधरा की सफाई

सांसदों की नाराजगी पर राजस्‍थान की सीएम वसुंधरा राजे ने सफाई दी है. 'आज तक' से खास बातचीत में वसुंधरा ने कहा कि सांसदों की नाराजगी की खबर गलत है और विभागों पर राजस्‍थान से जीत कर आए सांसद दुखी नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि विभाग बांटना पीएम का विशेषाधिकार होता है.
 
राजे ने कहा, 'जहां तक कैबिनेट में प्रतिनिधित्‍व का सवाल है तो हिमाचल से तो एक भी सांसद मंत्री नहीं बना है.' उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश विकास की नई ऊंचाईयों को छुएगा.


दिल्‍ली से गांधीनगर तक जश्‍न
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद देश भर में बीजेपी कायकर्ता जश्न मना रहे हैं. दिल्ली से लेकर गांधीनगर तक आतिशबाजी हो रही है. वाराणसी में मोदी के लिए विशेष गंगा आरती की गई.
बेटे को शपथ लेता देख मोदी की मां भावुक हो गईं. परिवारवालों की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक पड़े. गांधीनगर में मोदी के घर पर जोरदार जश्न मना.

मोदी ने मंत्रियों को गुजरात भवन बुलाया
नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को गुजरात भवन बुलाया है. मोदी इन मंत्रियों को उनके विभागों के नाम बताएंगे. मोदी के साथ शपथ लेने वाले मंत्री राष्‍ट्रपति भवन में डिनर के बाद मोदी से मिलने जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह को गृह मंत्री जबकि सुषमा स्‍वराज को विदेश मंत्रालय मिलने की संभावना है. अरुण जेटली अगले वित्‍त मंत्री हो सकते हैं जबकि सदानंद गौड़ा रेल मंत्री हो सकते हैं.

मेनका गांधी को महिला एवं बाल कल्‍याण मंत्रालय जबकि स्‍मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री की जिम्‍मेदारी मिल सकती है. उमा भारती ने तो ट्वीट कर बताया कि उन्‍हें जल संसाधन और गंगा सफाई मंत्रालय की जिम्‍मेदारी मिली है.

शपथ ग्रहण समारोह संपन्‍न होने के बाद नरेंद्र मोदी की राष्‍ट्रपति और आज शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ ग्रुप फोटो ली गई. इसके बाद मोदी सार्क देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मिले और उनके साथ भी तस्‍वीर खिंचाई.

...जब प्रणब मुखर्जी ने मंत्रियों को टोका


शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उस वक्‍त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भावी मंत्रियों को टोकना पड़ा. दरअसल, कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले रहे अशोक गजपति राजू अपना नाम लेना ही भूल गए और आगे का लिखा पढ़ने लगे. 63 साल के गजपति राजू विजयनगरम से टीडीपी सांसद हैं और चंद्रबाबू नायडू के करीबी बताए जाते हैं.

इसके बाद राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ लेने आए श्रीपद नाइक को भी प्रणब मुखर्जी ने टोका. श्रीपद नाइक पद (ऑफिस) का शपथ लिए बिना गोपनीयता की शपथ लेने लगे थे. श्रीपद नाइक उत्‍तरी गोवा से बीजेपी सांसद हैं. 62 साल के श्रीपद ने गोवा में बीजेपी अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी भी संभाली है.

मोदी सरकार ने ली शपथ, 23 कैबिनेट मंत्री
राष्‍ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह संपन्‍न हो गया है. सबसे पहले राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर शपथ दिलाई. मोदी मंगलवार सुबह आठ बजे पदभार संभालेंगे. हालांकि, आज नरेंद्र मोदी 7, आरसीआर (पीएम का आधिकारिक निवास) नहीं जाएंगे और आज रात गुजरात भवन में ही ठहरेंगे. मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, सुषमा स्‍वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी ने बतौर कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. कर्नाटक के पूर्व सीएम डीवी सदानंद गौड़ा, उमा भारती, नजमा हेपतुल्‍ला, गोपीनाथ मुंडे, रामविलास पासवान और कलराज मिश्र ने भी शपथ ली.

बीजेपी नेता मेनका गांधी, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, टीडीपी के अशोक गजपति राजू, शिव सेना के अनंत गीते, अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर, जुएल ओरांव, राधा मोहन सिंह, थावर चंद गहलोत, स्‍मृति ईरानी और हर्षवर्धन ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

जनरल (रि.) वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, संतोष गंगवार, श्रीपद नाइक, धर्मेंद्र प्रधान, सर्वानंद सोनवल, प्रकाश जावडेकर, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, निर्मला सीतारमन, जी एम सिद्धेश्‍वर, मनोज सिन्‍हा ने राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इनके अलावा, निहालचंद, उपेंद्र कुशवाहा, पी राधाकृष्‍णन, किरेन रिजुजू, किशन पाल गुज्‍जर, संजीव कुमार बालियान, मनसुखभाई बसावा, राव साहेब दानवे, विष्‍णु देव सांई और सुदर्शन भगत ने राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और श्रीलंका के राष्‍ट्रपति महिंदा राजपक्षे सहित सार्क देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और उनके प्रतिनिधि राष्‍ट्रपति भवन में मौजूद हैं.

उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी,  उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और निवर्तमान पीएम मनमोहन सिंह राष्‍ट्रपति भवन में मौजूद हैं. पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, पूर्व स्‍पीकर मीरा कुमार भी समारोह स्‍थल पर मौजूद हैं. राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रफुल्‍ल पटेल और शरद पवार भी राष्‍ट्रपति भवन में मौजूद हैं. बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, अरुण जेटली, सुषमा स्‍वराज, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, स्‍मृति ईरानी, वीके सिंह, रविशंकर प्रसाद, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे हैं.

उद्योगपति मुकेश अंबानी भी सपरिवार राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे हैं. पी चिदंबरम, चंद्रबाबू नायडू, मुलायम सिंह यादव, उद्धव ठाकरे, उमर अब्‍दुल्‍ला, हेमंत सोरेन, किरण बेदी और राम विलास पासवान भी समारोह स्‍थल पर मौजूद हैं. श्री श्री रविशंकर, अशोक सिंघल और अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे हैं.

लता नहीं आएंगी शपथ ग्रहण समारोह में
तबीयत खराब होने की वजह से लता मंगेशकर शपथ-ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच रही हैं. लता मंगेशकर ने मोदी को चिट्ठी लिखी है. मोदी ने लता मंगेश्कर का यह खत ट्वीट किया है.

बॉलीवुड से कई सितारे मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने दिल्‍ली पहुंच गए हैं. सलमान खान अपने पिता सलीम खान और भाई सोहेल खान के साथ दिल्ली पहुंचे. वहीं, ऋतिक रोशन और राकेश रोशन भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने पहुंचे हैं.

Advertisement

वसुंधरा की मीटिंग, सांसदों को दिया भरोसा
राजस्‍थान की सीएम वसुंधरा राजे की नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में सभी सांसदों के साथ बैठक खत्‍म हो गई है. वसुंधरा ने सांसदों को भरोसा दिया है. वसुंधरा ने सांसदों से कहा, 'अभी चिंतित होने की जरूरत नहीं, आगे भी मौका मिलेगा. इस वक्‍त पार्टी को समर्थन देने की जरूरत है.'

बताया जा रहा है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया मोदी के प्रस्तावित मंत्रिमंडल से नाराज हैं. दरअसल राजस्थान में बीजेपी पूरी की पूरी 25 सीटें जीतकर आई है. वसुंधरा ने टीम मोदी को इनमें से मंत्री पद के लिए अपने नामों की अनुशंसा कर दी थी. मगर फिलहाल सिर्फ गंगानगर के सांसद निहालचंद मेघवाल को ही बतौर राज्य मंत्री लिया जा रहा है. उधर निहालचंद कह रहे हैं, 'मुझे पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की तरफ से बताया गया है, मगर जब तक वसुंधरा नहीं कहेंगी, मैं शपथ ग्रहण में नहीं जाऊंगा.'

शरीफ और महिंदा की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी लेंगे भारत के प्रधानमंत्री की शपथ

नरेंद्र मोदी को जिस दिन का इंतजार था वो दिन आज आ गया है. राष्ट्रपति भवन का विशाल प्रांगण आज यादगार लम्हों का साक्षी होगा. नरेंद्र मोदी सैकड़ों देशी विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. मोदी ने आज सुबह सबसे पहले राजघाट जाकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद से गुजरात भवन में संभावित मंत्रियों के साथ मोदी की लगातार मीटिंग चल रही है. उधर विदेशी मेहमान भी धीरे-धीरे दिल्ली पहुंच रहे हैं.

Advertisement

मोदी के मंत्रियों के नाम की लिस्ट राष्ट्रपति को भेज दी गई है. आज कुल 45 मंत्री शपथ लेंगे. इसमें 24 कैबिनेट मंत्री, 11 राज्य मंत्री और 10 मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्तर के होंगे. रक्षा मंत्रालय नरेंद्र मोदी अपने पास रख सकते हैं. राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय, अरुण जेटली को वित्त मंत्रालय और सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय मिलेगा. इसके अलावा मोदी की कैबिनेट में नितिन गडकरी, वैंकेया नायडू, सदानंद गौड़, उमा भारती, नजमा हेपतुल्‍ला, गोपीनाथ मुंडे, रामविलास पासवान, कलराज मिश्र, मेनका गांधी, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, अशोक गजापति राजू, अनंत गीते, हरसिमरत कौर बादल, नरेंद्र सिंह तोमर, जुआल ओराम, राधा मोहन सिंह, स्‍मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन शामिल होंगे.


मंत्रियों की तैयारी और बैठकों का दौर जारी
शपथ ग्रहण से पहले सरकार में संभावित मंत्रियों के साथ मोदी की लगातार मीटिंग चल रही है. सुबह करीब साढ़े 8 बजे के बाद से ही गुजरात भवन में नरेंद्र मोदी से मिलने वालों का तांता लगना शुरू हो गया था. बीजेपी और एनडीए के कई दिग्‍गज मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. इनमें कई संभावित मंत्री भी शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के अलावा गुजरात भवन पहुंचे वालों में रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमन, धर्मेन्‍द्र प्रधान, उमा भारती, गोपीनाथ मुंडे, राम विलास पासवान, अनंत कुमार, नजमा हेपतुल्‍ला, हर्षवर्धन, वीके सिंह, संतोष गंगवार, वैंकेया नायडू, राव इंद्रजीत सिंह, पीयूष गोयल, उपेन्‍द्र कुशवाहा शामिल हैं.

Advertisement

दिन की शुरुआत बापू को श्रद्धांजलि और वाजपेयी के आशीर्वाद से
इस ऐतिहासिक दिन की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर की. मोदी सुबह करीब 7.40 बजे गुजरात भवन से निकले. वह करीब 8.00 बजे राजघाट पहुंचे और बापू को नमन किया. राजघाट पर इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मोदी के साथ राजघाट पर दिल्ली बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी सीधे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर उनसे मिलने पहुंचे. मोदी ने वाजपेयी का आशीर्वाद लिया.

Advertisement
Advertisement