प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के दौरे पर हैं. इस दौरे पर वह सोमवार को वह श्रवणबेलगोला में बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव में पहुंचे. इस दौरान मोदी ने बाहुबली सार्वजनिकअस्पताल का उद्घाटन भी किया.
मोदी ने कहा कि उन्हें 12 सालों में होने वाले इस महोत्सव में पीएम के रूप में हिस्सा लेने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पास यहां की धार्मिक यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ प्रस्ताव आए थे और सरकार ने इसमें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि समाज में धार्मिक प्रवृत्ति काफी होती हैं, पर सामाजिक प्रवृत्ति नहीं है. लेकिन भारत की संत परंपरा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और नशा मुक्ति के लिए काफी काम किया है.
मोदी ने कहा कि कई बार समाज में गलत परंपराएं आ जाती हैं, लेकिन हमारे मुनियों, आचार्य और संतों ने हमेशा इनका प्रतिकार किया है और लोगों को आदर्श जीवन जीने को प्रेरित किया है. इस महोत्सव में आने वाले 12 सालों के समाज के लिए चिंतन करते हैं. इसमें से समाज के लिए अमृत स्वरूप चीजें निकलती हैं.
पीएम ने कहा कि बजट में 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत गरीब परिवारों को बीमार सदस्य को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा है. पीएम ने कहा कि इसकी प्रेरणा उन्हें देश के मुनियों के 'सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे संतु निरामय:' की अवधारणा से मिली.
जैन देवता गोमतेश्वर के अभिषेक समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीएम हेलीकॉप्टर से मैसूर से करीब 85 किलोमीटर उत्तर में स्थित इस मंदिर में गए.
#Karnataka: Prime Minister Narendra Modi arrives in Shravanabelagola for the Bahubali Mahamasthakabhisheka Mahotsav pic.twitter.com/Baw1w8gyQh
— ANI (@ANI) February 19, 2018
इससे पहले, मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की वर्ल्ड कांग्रेस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये इवेंट पहली बार भारत में आयोजित हो रहा है, इसके लिए तेलंगाना सरकार को हार्दिक बधाई की पात्र है.
मोदी ने कहा कि इसके जरिए भारत के IT सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और दुनियाभर के लोग भारत आने के लिए आकर्षित होंगे. मोदी ने कहा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी का काफी महत्व है और सभी का इससे जुड़ना भी काफी जरूरी है.