प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का संकेत क्या दिया कि हर ओर अब इसकी चर्चा शुरू हो गई है. सोमवार को किए गए ट्वीट में पीएम ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद लोगों की ओर से अपील की जा रही है कि प्रधानमंत्री ये प्लेटफॉर्म ना छोड़ें. भारत में सोशल मीडिया को बढ़ावा देने और सार्वजनिक जीवन में इसे सुचारू बनाने में प्रधानमंत्री का बड़ा रोल रहा है. इस बीच पीएम का एक वीडियो फिर चर्चा में आया है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान की चर्चा की थी.
प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में जब नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे, तब वह फेसबुक के हेडक्वार्टर भी गए थे. तब यहां उन्होंने फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग से मुलाकात की थी, इसके अलावा एक सेशन में हिस्सा लिया था जिसमें सोशल मीडिया पर चर्चा की गई थी. तभी प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया को लोकतंत्र के लिए एक बड़ी ताकत बताया था साथ ही फेक न्यूज़ को खतरा करार दिया था.
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
इस रविवार सोशल मीडिया को अलविदा कह सकते हैं PM मोदी, किया चौंकाने वाला ट्वीट
‘लोकतंत्र की ताकत है सोशल मीडिया’
तब प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘सोशल मीडिया ने सशक्तिकरण के लिए बहुत बड़ी ताकत दी है, आज कोई भी खबर कोई भी व्यक्ति पहुंचा सकता है, एक प्रकार से लोकतंत्र का पावरफुल हिस्सा ये बन गया है. लेकिन दुर्भाग्य से सुनियोजित ढंग से नेगेटिव चीजों को प्रचारित करना का प्रचार किया है. अच्छा है कि कुछ मीडिया ने फेक न्यूज को उजागर करने की बात की है’.
PM ने कहा था, ‘फॉरवर्ड करने की जो फैशन है, उसपर वेरिफिकेशन की संभावना होना जरूरी है. मुझे सोशल मीडिया के कई फायदे मिले हैं, किसी दूर गांव की कुछ घटना होती है तो मैं सरकार को एक्शन में लाता हूं. इसके लिए मुझे बयान देने की जरूरत नहीं होती है. जानकारी के लिए सोशल मीडिया बेस्ट टूल है.’
सोशल मीडिया छोड़ने के ट्वीट से लगने लगे कयास, क्या नया आइडिया लेकर आ रहे PM मोदी?
अब पीएम ने किया बड़ा ऐलान
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सोमवार को प्रधानमंत्री ने एक संदेश जारी किया. पीएम मोदी ने लिखा, ‘इस रविवार को वह ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अलविदा लेने का विचार कर रहे हैं.’ पीएम के इस पोस्ट के बाद कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. विपक्षी पार्टी के नेता उनपर तंज कस रहे हैं, तो वहीं उनके समर्थकों द्वारा ट्विटर पर ट्रेंड कर ये अपील की जा रही है कि वो ऐसा ना करें.
यहां देखें पीएम मोदी का वो भाषण...