केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने काले धन पर एसआईटी का गठन करने का फैसला किया है. मंगलवार को कामकाज शुरू करने वाली मोदी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया. मोदी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग करीब दो घंटे तक चली. मीटिंग के बाद प्रेस ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की मीटिंग में काले धन और यूपी में सोमवार को हुए रेल हादसे पर चर्चा हुई.
प्रसाद ने कहा कि केंद्र की नई सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काले धन के खिलाफ एसआईटी का गठन करने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस एमबी शाह एसआईटी की अध्यक्षता करेंगे. रिटायर्ड जज जस्टिस अरिजित पसायत एसआईटी के उपाध्यक्ष होंगे.
उन्होंने बताया कि सीबीआई डायरेक्टर सदस्य एसआई के सदस्य होंगे. इसके अलावा रॉ, आईबी और डीआरआई के प्रमुख भी इसके सदस्य होंगे. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर भी एसआईटी में शामिल होंगे. बाबा रामदेव ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे बड़ा कदम करार दिया है.
Great to hear that, in the first cabinet meeting, @narendramodi and his team, decided to form a SIT to investigate black money
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) May 27, 2014
Great first step by Modi Sarkar - Bharat Swabhiman and @yogrishiramdev 's war against black money addressed - SIT formed to investigate
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) May 27, 2014
प्रसाद ने आगे कहा कि कैबिनेट मीटिंग में गोरखपुर के पास सोमवार को हुए रेल हादसे पर भी चर्चा हुई. इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि कलराज मिश्र समेत दो मंत्रियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया है. हादसे में मारे गए लोगों के लिए दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. कैबिनट की मीटिंग में इस हादसे को लेकर मौन भी रखा गया. उन्होंने बताया कि कल फिर कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें संसद सत्र को लेकर चर्चा होगी.