scorecardresearch
 

NTPC और IOC की अपनी हिस्सेदारी बेचकर 13 हजार करोड़ से ज्यादा जुटाएगी सरकार

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिजली उत्पादक कंपनी NTPC में अपनी पांच फीसदी और इंडियन आयल कॉरपोरेशन (IOC) में 10 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश के प्रस्तावों को बुधवार को मंजूरी दे दी. इन शेयरों की बिक्री से मौजूदा बाजार मूल्य पर 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिजली उत्पादक कंपनी NTPC में अपनी पांच फीसदी और इंडियन आयल कॉरपोरेशन (IOC) में 10 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश के प्रस्तावों को बुधवार को मंजूरी दे दी. इन शेयरों की बिक्री से मौजूदा बाजार मूल्य पर 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है.

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 41,000 करोड़ रपए जुटाने का लक्ष्य रखा है. बुधवार के ये फैसले उसी का हिस्सा हैं. डीजल मूल्य को नियंत्रण मुक्त करने से उत्साहित सरकार, भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम ईंधन विक्रेता IOC की हिस्सेदारी पिछले 13 महीने में दूसरी बार बेचने पर विचार कर रही है. IOC में 10 फीसदी हिस्सेदारी या 24.27 करोड़ शेयर की बिक्री के जरिए मौजूदा बाजार मूल्य के आधार पर करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे.

NTPC के कुल 41.22 करोड़ शेयर या पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचकर मौजूदा दर पर सरकारी खजाने में 5,600 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे. इससे पहले सरकार ने फरवरी 2013 में NTPC की हिस्सेदारी बेची थी. सूत्रों ने बताया कि IOC और NTPC की हिस्सेदारी बेचने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पेश किया है.

Advertisement

IOC और NTPC की हिस्सेदारी बेचकर 13,600 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे. सूत्रों ने बताया कि हालांकि यह साफ नहीं है कि कौन से सार्वजनिक उपक्रम का शेयर बाजार में पहले आएगा. विनिवेश विभाग हालात पर निगाह बनाए हुए हैं और जब उचित समय आएगा शेयर बाजार में उतारा जाएगा.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement