नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हमले झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर जनता से एक एप के जरिए नोटबंदी पर राय मांगी है. उन्होंने देश की जनता से एमएन एप पर सर्वे में शामिल होने का अनुरोध भी किया. बैंकों और एटीएम की लाइनों में खड़ी परेशान जनता पीएम के इस कदम पर क्या प्रतिक्रिया देती है ये तो वक्त ही बताएगा. पहले जानिए सर्वे में हिस्सा लेने वालों से पूछे जा रहे 10 सवाल-
1. क्या आपको लगता है भारत में कालाधन है?
2. क्या आपको लगता है कि कालेधन और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से लड़ने की जरूरत है?
3. काले धन के खिलाफ अब तक मोदी सरकार द्वारा किए गए प्रयास पर आप क्या कहेंगे?
4. भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक मोदी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर आप क्या कहेंगे?
5. मोदी सरकार द्वारा 500-1000 की नोटबंदी के कदम पर आपकी क्या राय है?
6. क्या आपको लगता है कि नोटबंदी काले धन , भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम लगाने में कारगर है?
7. नोचबंदी से रियल एस्टेट, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं आम जन की पहुंच में आ जाएंगी?
8. भ्रष्टाचार, काले धन, आतंकवाद के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से क्या आपको असुविधा का सामना करना पड़ा?
9. क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले अब काले धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के समर्थन में लड़ाई लड़ रहे हैं?
10. क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई सुझाव देना चाहेंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, 'करंसी नोट के संबंध में लिए गए फैसले पर मैं आपका शुरुआती नजरिया जानना चाहता हूं. एनएम ऐप पर सर्वे में हिस्सा लें.' प्रधानमंत्री के इस रायशुमारी के कदम को संसद में लगातार हंगामा कर रहे विपक्ष को जवाब देने की कोशिश बताया जा रहा है.
I want your first-hand view on the decision taken regarding currency notes. Take part in the survey on the NM App. https://t.co/TYuxNNJfIf pic.twitter.com/mWv2frGn3R
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2016