scorecardresearch
 

नक्सल प्रभावित राज्यों में नोटबंदी के बाद खुफिया अलर्ट

झारखण्ड के कई नक्सल प्रभावित इलाकों में नोटबंदी के बाद से बैंकों में पैसा जमा कराने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. क्योंकि नक्सलियों की तरफ बैंक में पैसा जमा कराने की आशंका है. इसी संबंध में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस ने तीन नक्सलियों को काला धन जमा कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है
पुलिस ने तीन नक्सलियों को काला धन जमा कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है

झारखण्ड के कई नक्सल प्रभावित इलाकों में नोटबंदी के बाद से बैंकों में पैसा जमा कराने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. क्योंकि नक्सलियों की तरफ बैंक में पैसा जमा कराने की आशंका है. इसी संबंध में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

मामला लातेहार का है. जहां नक्सली ने अपने खाते में एक लाख रुपये जमा भी करवा लिए थे. इन शातिरों ने बैंक में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कराने के लिए अपने लोगों को लाइन में लगाया था. खुद दूर से उनकी निगरानी कर रहे थे.

झारखण्ड पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में 500 और 1000 के नोट बदलवा रहे नक्सलियों को लेकर कई जगह पर पोस्टर भी चिपकाए हैं. जिनमें लोगों से अपील की गई है कि नक्सलियों के जमीन में गड़े धन को उनके कहने पर अपने जनधन या दूसरे बचत खातों में जमा न कराएं.

Advertisement

Police

हाल ही में एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ था कि नक्सली भारी तादाद में कालेधन को सफेद कराने की फिराक में लगे हुए हैं. नक्सलियों ने करीब 1000 करोड़ के पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट जमीन के नीचे बने बंकरों में दबा रखे हैं. जिसे वे बदलवाना चाहते हैं.

नोटबंदी के फैसले के बाद नक्सली इस रकम को ग्रामीणों के जनधन खातों के जरिये बदलवाने की फिराक में हैं. गृह मंत्रालय ने 10 नक्सल प्रभावित राज्यों को पत्र लिखकर पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement