पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सीएम ममता ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से एनआरसी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है.
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को किस अर्थ में लिया जाए? कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी की पीएम से होने वाली मुलाकात से पहले भी बयान दिया था. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सीएम, पीएम से मिलना चाहती हैं. संघीय व्यवस्था में सौहार्दपूर्ण संबंध होना चाहिए.
अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे !!!
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री @MamataOfficial की प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं गृहमंत्री श्री @AmitShah जी से मुलाकात को क्या इस अर्थ में लिया जाए? pic.twitter.com/azQHgfHAPE
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) September 19, 2019
अमित शाह से मिलने के बाद क्या बोलीं ममता
इससे पहले गुरुवार को अमित शाह से मिलने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पहली बार गृह मंत्री से मिली. मेरा अक्सर दिल्ली आना नहीं होता. कल मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिली थी. यह मुलाकात गृह मंत्री के साथ संवैधानिक दुरुपयोग समेत कई मामलों को लेकर हुई.
ममता ने गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान एनआरसी का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें एक पत्र सौंपा है. मैंने एनआरसी से बाहर किए गए 19 लाख लोगों के बारे में बात भी. इन लोगों में कई बंगाली, गोरखा और हिंदी बोलने वाले लोग भी शामिल हैं. सही नागरिकों को मौका दिया जाना चाहिए. मैं यहां कई मसलों पर चर्चा के लिए आई थी. उन्होंने कहा कि एनआरसी से लोग डरे हुए हैं और नागरिकों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.