मशहूर निशानेबाज गगन नारंग ने जर्मन शूटिंग लीग में परफेक्ट स्कोर करके एक बार फिर साबित कर दिया है कि ओलंपिक में वह बदकिस्मती से पदक जीतने से चूक गए थे.
इसी के साथ नारंग ने एक महीने के भीतर दूसरी बार दस मीटर एयर राइफल स्प्रर्धा के अधिकतम अंक बनाने का अनोखा कारनामा कर दिखाया है. नारंग ने जर्मनी के बुंडेसलिग में चल रही जर्मन निशानेबाजी लीग में रविवार को 400 में से 400 अंक जुटाकर निशानेबाजी जगत में तहलका मचा दिया.
इससे पहले उन्होंने महीने की शुरुआत में बैंकाक में हुए विश्व कप फाइन मुकाबले के दौरान भी 600 में से 600 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड कायम किया था. अपने शानदार प्रदर्शन से प्रसन्न नजर आ रहे नारंग ने कहा कि महीने भर के भीतर दो बार परफेक्ट स्कोर बनाना काफी अच्छा अहसास है. वह बीजिंग ओलंपिक के दौरान अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भी अब काफी पीछे छोड़ चुके हैं.
नारंग के टीम मैनेजर क्नुत बोएटिग ने बताया कि किसी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज का इस लीग में परफेक्ट स्कोर बनाने का यह पहला मौका है. नारंग के इस स्कोर की मदद से उनकी क्लब टीम ने पीटरसारेच के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज कर ली. फाइनल में पहुंचने के लिए उनकी टीम को एक और मैच जीतने की जरूरत है.