scorecardresearch
 

क्लेकोर्ट पर नडाल ने जीता 46वां खिताब

रफेल नडाल ने जुआन मोनाको को  6:4, 6:1 से हराकर अर्जेंटीना ओपन खिताब जीत लिया, जो नौ महीने में उनकी पहली खिताबी जीत है.

Advertisement
X
रफेल नडाल फाइल फोटो
रफेल नडाल फाइल फोटो

रफेल नडाल ने जुआन मोनाको को  6:4, 6:1 से हराकर अर्जेंटीना ओपन खिताब जीत लिया जो नौ महीने में उनकी पहली खिताबी जीत है.पिछले साल जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद यह उनका पहला खिताब है. उनके करियर का यह 46वां क्लेकोर्ट खिताब है. उनसे अधिक क्लेकोर्ट खिताब सिर्फ अर्जेंटीना के गुलिरेमो विलास 49 ने जीते हैं.

नडाल के कैरियर का यह कुल 65वां खिताब था. वह ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर आ गए. शीर्ष पर अमेरिका के जिमी कोनोर्स हैं जिन्होंने 109 खिताब जीते हैं.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement