चुनावी मौसम में कई गैर-राजनीतिक लोगों का राजनीति में आने का सिलसिला जारी है. कई सदाबहार नगमों के जनक बप्पी लहरी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थामा.
गुरुवार को ही मुंबई पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने भी इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. बप्पी लहरी का पार्टी में स्वागत करने के बाद राजनाथ सिंह ने दावा किया कि समाज के सभी क्षेत्रों के लोग बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं और इस लहर का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा है. बप्पी दा के साथ अभिनेत्री और जोधपुर स्टुडेंट्स यूनियन की पूर्व अध्यक्ष आशिमा शर्मा, लेखक सचींद्र शर्मा, स्टार प्लस के लिए 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल लिखने वाले तुहिन शर्मा और 'उतरन' फेम एक्टर गौरव चोपड़ा ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली.
61 साल के बप्पी लहरी मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले हैं. चार दशक से भी ज्यादा समय से वह मुंबई में रहते हैं. भारतीय सिनेमा में डिस्को म्यूजिक का रंग जोड़ने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है. उनके 'डिस्को डांसर' फिल्म के गानों ने खासी धूम मचाई थी.