केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने हमला और तेज कर दिया है. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता हर्षवर्धन ने आरोपों की लिस्ट जारी की है, जिसे नाम दिया गया है '30 दिन, 30 झूठ'.
हर्षवर्धन ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने जनता से झूठे वादे किए हैं और वे अपनी उपलब्धियों के झूठे दावे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि रैन बसेरों की तादाद बढ़ाई जाएगी, पर इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया. यहां तक कि दिल्ली में ठंड से 178 लोगों की मौत हो गई.
हर्षवर्धन ने हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने दावा किया था कि वे भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, पर अब तक इस बारे में कुछ भी नहीं किया गया.
बीजेपी ने केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ 30 आरोप लगाए हैं. दस्तावेज '30 दिन, 30 झूठ' में लगाया गए आरोप इस तरह हैं:
1. सरकार बनने के वक्त केजरीवाल मेट्रो से गए. उन्होंने कहा था कि वे सादगी से रहेंगे, लेकिन मेट्रो में जाने की वजह से सैंकड़ों लोगों को परेशानी हुई.
2. केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि गठबंधन नहीं करूंगा.
3. महिला कमांडो फोर्स कहां है?
4. रामलीला मैदान में बैठेगी कैबिनेट और जनलोकपाल पास होगा...ऐसा नहीं हुआ.
5. मंत्रियों ने गाडि़यां और वीआईपी नंबर की कार ली.
6. केजरीवाल के बंगले का विरोध नहीं हुआ होता, तो वे आज भगवानदास रोड के बंगले में रह रहे होते, जिसकी कीमत 200 करोड़ है.
7. मंत्री ने विदेशी महिला से दुर्व्यवहार किया. धरना की वजह से सुरक्षाकर्मी परेशान हुए. लोग परेशान हुए, लेकिन उनके लिए नाश्ता घर से आया.
8. गणतंत्र दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में धरना को सही बताया.
9. पानी मुफ्त मिलेगा...ऐसा नहीं हुआ.
10. जिन लोगों ने इनके कहने पर बिजली और पानी का बिल नहीं भरा, वे क्या करें?
11. आज भी टैंकर माफिया चल रहा है.
12. बिजली के रेट आधे नहीं किए गए.
13. जनता दरबार बंद कर दिया.
14. ऑनलाइन शिकायत की सुनवाई नहीं हो रही है.
15. मंडी माफिया पर रोक क्यों नहीं लगी.
16. भ्रष्टाचार पर काबू नहीं किया. लोगों को कह दिया कि स्टिंग करो. इससे लोगों की जान खतरे में है.
17. कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले का क्या हुआ?
18. सचिवालय से जिन जरूरी फाइलों को फाड़ा गया, उनके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
19. सीएम खुद को 'अराजक' कहते हैं.
20. रैन बसेरों का क्या हुआ?
21. अनुसूचित जाति के लोगों के लिए ऑटो लाइसेंस का क्या हुआ?
22. प्राइवेट स्कूल अभी भी मनमानी कर रहे हैं.
23. सरकारी स्कूलों के सुधार का क्या हुआ?
24. अस्थाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया.
25. सस्ते राशन का क्या हुआ?
26. रसोई गैस महंगी कर दी.
27. सोमनाथ मामले पर जनमत संग्रह क्यों नहीं कराया.
28. झुग्गी वालों के लिए पक्के मकान का क्या हुआ?
29. किसानों को सब्सिडी देने का क्या हुआ?
30. बिन्नी मामले पर बार-बार झूठ बोला.