भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उम्मीद जतायी कि झारखंड की अजरुन मुंडा नीत नवगठित सरकार बेहतर तरीके से शासन करेगी.
गडकरी की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब झामुमो के साथ एक बार फिर पार्टी के हाथ मिलाने के मुद्दे पर मतभेद होने की खबरों के बीच उन्होंने और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मुंडा के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया है.
झामुमो के साथ हुई सुलह का पक्ष लेने वाले गडकरी ने मुंडा को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं अपनी ओर से, भाजपा नेताओं की ओर से और देश भर की तरफ से आपको झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘आज आपके शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की मेरी काफी इच्छा थी लेकिन नागपुर स्थित मेरे घर में गणेश चतुर्थी के उत्सव के कारण मैं आपके राज्य में राष्ट्रपति शासन खत्म करने में पार्टी की सफलता के जश्न में अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भाग नहीं ले पा रहा हूं.’
अनुदान मांगों में कटौती के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल के संसद में मत विभाजन प्रस्ताव लाने के दौरान शिबू सोरेन नीत दल के संप्रग का साथ देने के बाद आडवाणी सहित भाजपा का एक धड़ा झामुमो को गठबंधन में भागीदार बनाने का इच्छुक नहीं था.
मुंडा के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेने का फैसला कर चुके आडवाणी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली सहित अन्य नेताओं ने आज यहां ईद के मौके पर पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की.