झारखंड के नए मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नाम पर बीजेपी मे अंदरूनी सियासत. खबर है कि पार्टी के कईं बड़े नेता शपथ ग्रहण में शरीक नहीं होंगे. जिनमें आडवाणी, सुषमा स्वराज औऱ अरूण जेटली शामिल हैं. नाराजगी सरकार बनाने के तौर तरीकों को लेकर है. शिबू सोरेन से दोस्ती को लेकर भी कईं आशंकाएं हैं.