scorecardresearch
 

मुंबई: बांद्रा में झुग्गियों में लगी आग, सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक

ब्रांदा के गरीब नगर में भीषण आग लगी है. इस आग में अब तक करीब ढाई हजार झोपड़ि‍यां जल कर राख हो गई हैं और दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement
X

ब्रांदा के गरीब नगर में भीषण आग लगी है. इस आग में अब तक करीब ढाई हजार झोपड़ि‍यां जल कर राख हो गई हैं और दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

गरीब नगर बांद्रा ईस्ट में है और इससे सटे स्काइवाक को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आग पहले एक दो मंजिला इमारत में लगी थी उसके बाद ये फैलकर आस पास की झोपड़ पट्टी में पहुंच गई.

आग में कई लोगों के झुलसने की आशंका है. खबरों के अनुसार आग लगलभग रात 8 बजे से ही लगी हुई है. आग की वजह से हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनों का पिरचालन भी प्रभावित हुआ है.

Advertisement
Advertisement