लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी हेडली के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) राहुल भट्ट से पूछताछ कर रही है.
राहुल के 3 दोस्तों पर भी कड़ी नजर
एनआईए फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के बेटे राहुल के अलावा उनके 3 दोस्तों पर कड़ी नजर रख रही है. इनमें से राहुल के 2 दोस्त बॉलीवुड से ही जुड़े हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों यह खुलासा हुआ था आतंकी हेडली बातचीत में जिस राहुल का जिक्र किया करता था, वह राहुल भट्ट ही है. समझा जा रहा है कि बाद में राहुल भट्ट ने भी हेडली से मुलाकात की बाबत जानकारी जांचकर्ता एजेंसी को दी.