नए साल की पार्टी मनाने वालों के लिए मुंबई पुलिस ने नई हिदायतें जारी की हैं. मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अपनी पार्टी रात 12 बजे तक सीमित रखें, यानी नया साल आते ही पार्टी खत्म कर लें.
मुंबई पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जहां तक हो सके आतिशबाजी करने से बचें और नशे में गाड़ी ना चलाएं. मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, बोट और यॉट पर पार्टी ना करें. अगर आप बोट या यॉट पर पार्टी करना चाहते हैं तो समंदर में उतरने के बाद पूरी रात वहीं बिताएं, अगली सुबह को समंदर से निकलें.
हालांकि दक्षिण मुंबई के समुद्र तटों पर ऐसी पार्टी पर पुलिस ने रोक लगा दी है. इन हिदायतों के अलावा मुंबई पुलिस ने अपनी ओर से कई कार्रवाई का भी ऐलान किया है.