मुंबई मंथन आजतक के तीसरे अहम सत्र 'भागवत की बात मानेंगे मोदी' में एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन के बीच राम मंदिर से लेकर मुगल तक के मुद्दे पर जमकर बहस हुई. ओवैसी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में शाहनवाज हुसैन को बीजेपी के लोगों ही भागलपुर लोकसभा सीट से हराया है.
ओवैसी ने कहा कि शाहनवाज हुसैन इसलिए चुनाव हारे क्योंकि वह मुसलमान हैं. 2014 के चुनाव में बीजेपी 420 सीटों पर लड़ी और 7 मुसलमानों को टिकट दिया. बस शाहनवाज अपनी जमानत बचा पाए. हालांकि उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन को उनकी ही पार्टी ने हरवाया और कोई उनके साथ खड़ा नहीं हुआ.
ओवैसी ने कहा कि शाहनवाज को मेरी पार्टी के नाम पर दिक्कत है लेकिन शिवसेना और अकाली दल से दिक्कत नहीं है.
दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को भागलपुर संसदीय सीट से उतारा था. उन्हें आरजेडी के शैलेष कुमार के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था. शाहनवाज हुसैन को 3 लाख 58 हजार 138 वोट मिले थे. जबकि आरजेडी उम्मीदवार को 3 लाख 67 हजार 623 वोट मिले थे. इस तरह से शाहनवाज हुसैन महज 9 हजार 485 वोट से हार गए थे. जबकि जेडीयू के अबु कैशर को 1 लाख 32 हजार 256 वोट पाने में सफल रहे थे.
इसी बात को लेकर ओवैसी ने शाहनवाज पर तंज कसा और कहा कि उनकी हार बीजेपी के लोगों की वजह से हुई है. हालांकि ओवैसी के इन आरोपों पर शाहनवाज ने कहा ऐसा नहीं है. उन्हें बीजेपी के लोगों ने पूरी मदद की है, लेकिन कुछ वोटों से वो हार गए हैं.