आईपीएल टूर्नामेंट में वित्तपोषण को लेकर मचे बवाल के बीच आठ फ्रेंचाइचीज में से एक मुंबई इंडियंस ने लीग के पास अपना इक्विटी होल्डिंग पैटर्न दाखिल किया है.
दाखिल किए गए इक्विटी होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी इंडिया विन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की 98.3 फीसदी इक्विटी रिलायंस इंडस्ट्रीयल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (आरआईएचएल) के पास है और बाकी बचे 1.7 फीसदी तीस्ता रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं.
आरआईएचएल 100 फीसदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी है और तीस्ता आरआईएचएल का ही एक हिस्सा है.