scorecardresearch
 

मुंबई इंडियंस ने बिगाड़ा बैंगलोर का जायका

मुंबई इंडियंस के 191 के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर 20 ओवरों में 134 रन ही बना सकी. बैंगलोर के लिए विराट कोहली (37 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज जम नहीं सका.

Advertisement
X

मुंबई इंडियंस के 191 के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर 20 ओवरों में 134 रन ही बना सकी. बैंगलोर के लिए विराट कोहली (37 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज जम नहीं सका. बैंगलोर के लिए मनीष पांडे ने 16 रन, शानदार फार्म में चल रहे कैलिस ने 14 रन, राहुल द्रविड़ ने 16 रन, पीटरसन ने 21 रन, उथप्पा ने 4 रन और रॉस टेलर ने 9 रनों का योगदान दिया.

कैलिस को मैकलॉरिन ने आउट किया. जबकि पांडे और रॉस टेलर का विकेट फर्नांडों ने लिया. द्रविड़ और पीटरसन को हरभजन ने चलता किया. किरोण पोलार्ड ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. उसने उथप्पा और विराट कोहली और पंकज सिंह का विकेट लिया. स्टेन को जहीर खान ने बोल्ड आउट किया.

मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर के सामने पहले खेलते हुए 191 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. मुंबई की पारी का मुख्य आकर्षण मैकलॉरिन (42 गेंद में 40 रन), अंबाती रायडु (27 गेंद में 46 रन) और जे पी ड्यूमिनी (19 गेंद में 42 रन बनाकर नॉट आउट); रहे. किरोण पोलार्ड ने भी काफी आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 7 गेंद में 20 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में शानदार तीन छक्के जड़े.

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 19 रन बनाए जबकि अभिषेक नायर ने 9 रन का योगदान दिया. मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए.

Advertisement

बैंगलोर की ओर से तेज गेंदबाज जॉक कैलिस (4-0-41-2-10.25) ने दो विकेट लिए. जबकि कुंबले (4-0-38-1-9.5) और पीटर्सन ने एक-एक विकेट लिए. डेल स्टेन (4-0-18-0-4.50) ने हालांकि कोई विकेट तो नहीं लिए लेकिन बहुत ही किफायती रहे. विनय कुमार (3-0-26-0-8.66) भी कोई विकेट नहीं ले सके. जबकि गेंदबाज पंकज सिंह (4-0-54-0-13.5) बहुत ही महंगे साबित हुए.

चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास एक देसी धमाके की वजह से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर के बीच मुकाबला देरी से शुरू हुआ. शाम 4 बजे की जगह यह मैच शाम 5 बजे शुरू हुआ. रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर के कप्तान अनिल कुंबले ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर की टीम इस प्रकार हैः
अनिल कुंबले (कप्तान), जॉक कैलिस, मनीष पांडे, के पी पीटर्सन, रॉबिन उथप्पा, रॉस टेलर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, विनय कुमार, पंकज सिंह, डेल स्टेन

मुंबई इंडियंस की टीम इस प्रकार हैः
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाति रायडु, सौरभ तिवारी, जे.पी. ड्यूमिनी, मैकलॉरिन, किरोण पोलार्ड, आदित्य तारे, हरभजन सिंह, अभिषेक नायर, जहीर खान और दिलहारा फर्नांडो

Advertisement
Advertisement