आईपीएल के एक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 गेंदें शेष रहते ही सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सुपरकिंग्स की ओर से मैथ्यू हेडन ने नाबाद 60 रन का योगदान किया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 23 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई इंडियंस की ओर से मलिंगा, कुलकर्णी और ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया.
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए. मुंबई की ओर से जे. पी. डुमिनी ने सर्वाधिक 62 रन का योगदान किया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. अभिषेक नायर 33 रन बनाकर नाबाद रहे. सनत जयसूर्या ने 30 रन और सचिन तेंदुलकर ने 11 रन बनाए. सुपरकिंग्स की ओर से मॉर्केल, एस. त्यागी और सुरेश रैना ने 1-1 विकेट लिया.
इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आईपीएल के दूसरे सत्र का यह 47वां मैच था.
एक ओर मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर मैच में जीत हासिल करने करने को प्रतिबद्ध दिखे, तो दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बुलंद हौसले के साथ उन्हें कड़ी टक्कर देते रहे. अंतत: जीत का सेहरा धोनी के ही सिर बंधा.