मुंबई के कुर्ला में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 8 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर कुर्ला के किनारा रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से भयंकर धमाका हुआ.
मामले की शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि यह आग बीच में बनाए गए एक अवैध फ्लोर पर गैस लीक होने के कारण लगी. जानकारी के मुताबिक, यह फ्लोर 2011 में बना था और अवैध था. दमकल विभाग होटल के मालिक का लाइसेंस कैंसल कर सकता है और पुलिस लापरवाही के कारण मौत की FIR दर्ज करेगी. इस हादसे में रेस्टोरेंट का मालिक भी घायल हुआ है.
बताया जा रहा है कि धमाके में मारे गए 6 लोग ग्राहक थे और 2 रेस्टोरेंट के कर्मचारी थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया. इसके बाद वहां फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया.