scorecardresearch
 

मुंबई: एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही सामने आई

मुंबई में हवाई यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्टप्रशासन की लापरवाही उस वक्त उजागर हो गई जब एक विमान की लैंडिंग के वक्तएक कुत्ता रनवे की तरफ आ पहुंचा. हालांकि एक सेफ्टी अफसर की सूझबूझ से एकबड़ा हादसा टल गया.

Advertisement
X

मुंबई में हवाई यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही उस वक्त उजागर हो गई जब एक विमान की लैंडिंग के वक्त एक कुत्ता रनवे की तरफ आ पहुंचा. हालांकि एक सेफ्टी अफसर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.

एयरपोर्ट रनवे पर आया कुत्‍ता
मुंबई एय़रपोर्ट पर फ्लाइट नंबर आईसी- 863 की लैंडिंग उस वक्त रोकनी पड़ गई जब एक कुत्ता रनवे की तरफ आ गया. एक सेफ्टी ऑफिसर की नजर जैसे ही रनवे की तरफ आते कुत्ते पर पड़ी उसने तुरंत एटीसी को इसकी इत्तला दी. वाकया शाम साढ़े छह बजे का है. फ्लाइट नंबर आईसी- 863 छत्रपति शिवाजी डोमेस्टिक टर्मिनल पर उतरने को पूरी तरह तैयार थी.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
विमान के चालक दल को उतरने के निर्देश दिए जा चुके थे और विमान रनवे के बेहद करीब पहुंच भी चुका था लेकिन तभी पायलट को एक इमरजेंसी संदेश मिला कि विमान की लैंडिंग रोक दी जाए. जिसके बाद पायलट ने बिना वक्त गंवाए विमान को वापस हवा में उठा दिया. ये पहला वाकया नहीं है जब दिल्ली और मुंबई में रनवे पर कुत्ता आ गया हो. सवाल ये उठता है कि एयरपोर्ट पर इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए जरूरी इंतजामात क्यों नहीं किए जाते.

Advertisement
Advertisement