scorecardresearch
 

मुख्तार अब्बास नकवी को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को फोन पर अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है. गृह मंत्रालय ने इस वजह से नकवी की सुरक्षा दी है. बताया जा रहा है कि नकवी दुबई से फोन किए गए थे.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को फोन पर अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है. गृह मंत्रालय ने इस वजह से नकवी की सुरक्षा दी है. बताया जा रहा है कि नकवी दुबई से फोन किए गए थे.

नकवी की करीबी सूत्रों ने बताया कि एक अज्ञात कॉलर ने उन्हें मुसलमान होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बोलने पर आपत्ति दर्ज कराई और मुंह बंद करने की धमकी दी. नकवी इस वक्त संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री हैं और सत्तारूढ़ बीजेपी का प्रमुख मुस्लिम चेहरा हैं.

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सप्ताह से नकवी को ये धमकी भरे कॉल आ रहे थे जिसकी जानकारी उन्होंने गृह मंत्रालय को दे दी थी.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement