scorecardresearch
 

नकवी ने किया सुषमा का समर्थन, कहा- गीता पर राष्ट्रीय बहस हो

भगवद्गीता की 5151वीं जयंती के मौके पर रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने की पैरवी की. सुषमा ने कहा कि वह सदन में पहले भी इस मुद्दे पर उठा चुकी हैं, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सुषमा स्वराज की मांग का समर्थन किया है. नकवी ने कहा कि विदेश मंत्री ने कुछ गलत नहीं कहा है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

भगवद्गीता की 5151वीं जयंती के मौके पर रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने की पैरवी की. सुषमा ने कहा कि वह सदन में पहले भी इस मुद्दे को उठा चुकी हैं, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सुषमा स्वराज की मांग का समर्थन किया है. नकवी ने कहा कि विदेश मंत्री ने कुछ गलत नहीं कहा है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

सुषमा स्वराज की मांग का समर्थन करते हुए नकवी ने कहा, 'सुषमा जी ने कुछ गलत नहीं कहा है. इस पर राष्ट्रीय बहस करवा लीजिए. मामले में राजनीति करने की जरूरत नहीं है.' रविवार को दिल्ली में गीता प्रेरणा उत्सव के दौरान सुषमा स्वराज समेत वीएचपी नेता अशोक सिंघल ने भी गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ का दर्जा दिए जाने की मांग की थी.

रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था, 'मैं यहां विदेश मंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि‍ गीता की राह पर चलने वाले अनुयायी के तौर पर आई हूं. गीता के कारण ही मैं बिना किसी परेशानी के विदेशी मंत्री के कार्यों का सफल निर्वहन कर रही हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गीता भेंट कर इसे पहले ही अनौपचारिक रूप से राष्ट्रीय ग्रंथ का दर्जा दे दिया है.'

Advertisement

गीता प्रेरणा उत्सव में 51 हजार लोगों के अलावा कई बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जगतगुरू शंकाराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ, महंत महेशवर्दास, स्वामी गुरु शंर्नानंद और योग गुरु बाबा रामदेव शामिल हुए. उत्सव में शिरकत करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगले साल गीता के 5151वें साल के पूरे होने पर कुरुक्षेत्र में भी ऐसा ही एक बड़़ा आयोजन किया जाएगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आने वाली गीता जयंती पर डाक टिकट जारी करने की प्रार्थना करेंगे.दूसरी ओर, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि अच्छा है कि यह एक व्यक्तिगत सुझाव है, सरकार का फैसला नहीं. जरूरी नहीं कि हर कोई इससे सहमत हो.

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ मानने से इनकार किया है. उनका कहना है कि गीता एक धर्म का पवित्र ग्रंथ है. बाकी सभी धर्मों के भी ग्रंथ हैं, लेकिन राष्ट्रीय ग्रंथ के तौर पर सिर्फ संविधान हो सकता है. जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने गीता मामले में किसी भी तरह के विवाद से बचने की सलाह देते हुए कहा कि गीता को किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. मामले में बेवजह विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement