scorecardresearch
 

मप्र: हज यात्रियों का बिना वेरीफिकेशन पासपोर्ट जारी होगा

मध्यप्रदेश में हज यात्रियों का बिना पुलिस वेरीफिकेशन के आठ माह का पासपोर्ट जारी होगा. इस सुविधा का लाभ इस वर्ष 2010 के सफल तथा प्रतीक्षा सूची वाले ऐसे हज यात्रियों को मिलेगा, जिन्होंने पासपोर्ट बनवाने के लिये आवेदन किया है तथा जिनकी पुलिस रिपोर्ट अभी तक पासपोर्ट कार्यालय में नहीं पहुंची है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश में हज यात्रियों का बिना पुलिस वेरीफिकेशन के आठ माह का पासपोर्ट जारी होगा. इस सुविधा का लाभ इस वर्ष 2010 के सफल तथा प्रतीक्षा सूची वाले ऐसे हज यात्रियों को मिलेगा, जिन्होंने पासपोर्ट बनवाने के लिये आवेदन किया है तथा जिनकी पुलिस रिपोर्ट अभी तक पासपोर्ट कार्यालय में नहीं पहुंची है.

मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष सलीम कुरैशी ने जानकारी दी कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिना पुलिस वेरीफिकेशन के आठ माह का पासपोर्ट जारी करने के लिए सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों के हज यात्रियों को पासपोर्ट से संबंधित कागजात के अभाव में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. भारत सरकार, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली ने हज 2009 में आठ माह के इंटरनेशनल पासपोर्ट का नियम बनाया था, जिसके तहत बिना पुलिस वेरीफिकेशन के इस अवधि का पासपोर्ट जारी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement