रूस में जंगल की आग के संकट को निपटने को लेकर विवाद में आए मास्को के मेयर की पारिवारिक आय रूस के अधिकारियों में सबसे अधिक है.
बुधवार को प्रकाशित हुए ताजातरीन रेटिंग के अनुसार, यूरी लुजकोव इस सूची में अव्वल हैं. पिछले साल उनके परिवार की सलाना आय 30.9 अरब रूबल यानी एक अरब अमेरिकी डॉलर थी.
फोब्र्स मैग्जीन के रूसी संस्करण के मुताबिक मधुमक्खियों को पालने के शौकीन लुजकोव ने पिछले 18 साल से मास्को का नेतृत्व किया है.