scorecardresearch
 

कोयला घोटाले में नवीन जिंदल पर कसा शिकंजा

कोयला घोटाले में कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की मुश्किल हर रोज बढ़ रही है. सीबीआई ने उन्हें विदेश से भारत लौटने को कहा है. साथ ही उनके खिलाफ अहम सबूत मिलने की भी बात कही जा रही है.

Advertisement
X

कोयला घोटाले में कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की मुश्किल हर रोज बढ़ रही है. सीबीआई ने उन्हें विदेश से भारत लौटने को कहा है. साथ ही उनके खिलाफ अहम सबूत मिलने की भी बात कही जा रही है.

मंगलवार को 15 ठिकानों पर छापे के बाद सीबीआई ने नवीन जिंदल से कहा है कि वो भारत लौटें, ताकि उनका लॉकर खोला जा सके. खबर यह भी है कि छापे में सीबीआई को नवीन जिंदल के खिलाफ काफी अहम सबूत मिले हैं, जिससे कोयला खदान आवंटन में कंपनी को दी गई गैर कानूनी रियायतों की पोल खुलती है.

सीबीआई ने अपनी एफआईआऱ में इस बात का जिक्र किया है कि जिंदल की कंपनियों ने पूर्व केन्द्रीय कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव को कोयला खदान देने के एवज़ में सवा दो करोड़ का फायदा पहुंचाया है. ये फायदा दसारी नारायण राव की कंपनी का 28 रुपए का शेयर काफी महंगे दर पर यानी 100 रुपये के हिसाब से खरीदकर पहुंचाया गया. लेकिन सीबीआई के इल्जामों को पूर्व कोयला राज्यमंत्री ने खारिज कर दिया है. दसारी एन रॉव कहते हैं कि वे 'कोल टाइगर' नहीं, बल्कि 'वोबली टाइगर' हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 'वोबली टाइगर' दक्षिण की एक फिल्म है, जिसका मुख्य किरदार काफी ईमानदार होता है. नवीन जिंदल और पूर्व कोयला राज्यमंत्री पर एफआईआर से तो मनमोहन सरकार की फजीहत हो ही रही है. सीबीआई को पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता से भी पूछताछ की इजाजत मिल गई है.

Advertisement
Advertisement