scorecardresearch
 

150 से अधिक IRS अफसरों को प्रमोशन, आयकर आयुक्त बनाए गए

करदाताओं की शिकायतों के निपटान और कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के मकसद से सरकार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 150 से अधिक अधिकारियों को पदोन्नत कर आयकर आयुक्त बनाया है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरूण जेटली की फाइल फोटो
वित्त मंत्री अरूण जेटली की फाइल फोटो

करदाताओं की शिकायतों के निपटान और कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के मकसद से सरकार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 150 से अधिक अधिकारियों को पदोन्नत कर आयकर आयुक्त बनाया है.

वित्त मंत्रालय ने 153 आईआरएस अधिकारियों को पदोन्नत करने का बहुप्रतीक्षित आदेश जारी किया है. हाल ही आयकर विभाग में बड़ा कैडर पुनर्गठन हुआ है जिसकी वजह से नए पदों का सृजन हुआ.

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारी नहीं होने की वजह से फिलहाल अन्य द्वारा अतिरिक्त प्रभार संभाला जा रहा है. हाल ही पदोन्नत आयुक्त अब पदभार संभालेंगे, जिससे काम में तेजी आएगी.

किनको मिली है पदोन्नति
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की मंजूरी के बाद 1992, 1993 और 1994 बैच के आईआरएस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है. इसके बाद वित्त मंत्री कार्यालय से भी इसकी मंजूरी ली गई है. सीबीडीटी ने कहा कि इन पदोन्नतियों और इन अधिकारियों की तैनाती के बाद विभिन्न स्टेशनों और आयकर कार्यालयों में अधिकारियों की कमी की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी. इनमें से ज्यादातर अधिकारियों को विवाद निपटान विभागों में नियुक्त किया जाएगा, जिससे अड़चनों को तेजी से दूर किया जा सके.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement