सरकार की नीतियों पर राज्यसभा में लगातार व्यवधान पर चिंता जताते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि अगर उच्च सदन बार-बार सीधे चुनी हुई लोकसभा पर हावी होती है तो इससे लोगों को दुख पहुंचेगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि उच्च सदन में अवरोध की नीति से देश को भारी नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि संसद में इस तरह के रुख से देश की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र में लोगों के विश्वास के संदर्भ में नुकसान होगा और लोग इस तरह की राजनीति से निराश हो सकते हैं.
जेटली केरल के दिग्गज कांग्रेस नेता पीटी चाको के जन्म शताब्दी समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा 'आखिरकार संसद को चर्चा ही करना है. लोकतंत्र का सार ही चर्चा है.'
-इनपुट भाषा