scorecardresearch
 

NEWSWRAP: आज से राहुल का संविधान बचाओ अभियान, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत करेंगे. राहुल का लक्ष्य इसके जरिए दलितों को साधने का है. दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए कांग्रेस की तरफ से ये अभियान चलाया जा रहा है. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें..

Advertisement
X
राहुल गांधी (File)
राहुल गांधी (File)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत करेंगे. राहुल का लक्ष्य इसके जरिए दलितों को साधने का है. दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए कांग्रेस की तरफ से ये अभियान चलाया जा रहा है. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें..

1. आज से राहुल गांधी का 'संविधान बचाओ' अभियान, दलित वोटों पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत करेंगे. जिसका मकसद संविधान और दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के प्रयास के तहत कांग्रेस का यह अभियान काफी अहम माना जा रहा है.

2. यौन शोषण केस: पीड़िता के घर की सुरक्षा चाक-चौबंद, आसाराम ने भक्तों को लिखी चिट्ठी

Advertisement

यौन शोषण केस में जेल में बंद आसाराम पर 25 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसके मद्देनजर आसाराम के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता के घर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उसके घर पर लगातार निगरानी की जा रही है. पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

3. महाभियोग पर जल्द फैसला लेंगे वेंकैया नायडू, कानूनी जानकारों से मांगी राय

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस समेत अन्य दलों की ओर से दिए गए महाभियोग नोटिस पर बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बाबत रविवार को उन्होंने अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल सहित संविधानविदों और कानूनी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया.

4. IPL-11: रोमांचक मैच में राजस्थान ने मुंबई को दी मात, 3 विकेट से दर्ज की जीत

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन 11 के 21वें मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने कृष्णप्पा गौतम की बदौलत 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की. राजस्थान की छह मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि मुंबई को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

5. हरियाणा में भी कठुआ जैसी वारदात, नाबालिग की गैंगरेप के बाद हत्या की कोशिश

जम्मू के कठूआ का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि ऐसा ही एक मामला हरियाणा के यमुनानगर में दोहराया गया है. यहां 13 साल की एक लड़की से चार दरिंदों ने गैंगरेप किया, फिर पीड़िता का सिर दीवार से पटककर हत्या की कोशिश की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement